Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर और अध्यक्ष समेत सदस्यों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की घोषणा की है. सीएम खट्टर ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर ये ऐलान किया. बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्टूबर से दिया जाएगा. मेयर को पहले 20,500 रुपए मासिक मानदेय मिलता था, जिसे बढ़ाकर 30,000 रुपए किया गया है. सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 25,000 रुपए, डिप्टी मेयर का मानदेय 20,000 रुपए और पाषर्दों का मानदेय 15,000 रुपए कर दिया गया है.
सीएम खट्टर ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय 18,000 रुपए और उपाध्यक्ष का मानदेय 12,000 रुपए किया गया है. पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए किया है.
मुख्यमंत्री खट्टर ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, आज हम मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व जिला परिषद, निकाय समिति, पंचायत समिति के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा कर रहे हैं.
Stubble Burning: पंजाब-हरियाणा में 50 फीसदी तक घटे पराली जलाने के मामले