हरियाणा के फतेहाबाद के गांव कुनाल में खुदाई के दौरान Archaeologists को एक हवन कुंड मिला है. करीब 23 फुट की खुदाई के बाद मिले इस हवन कुंड के मिलने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि लोग प्री हड़प्पा काल के दौरान भगवान को मानते थे और हवन यज्ञ भी किया करते थे. पुरातत्व विभाग के मुताबिक उस समय इस सभ्यता के लोग धार्मिक रीति रिवाजों को जान गए थे और नियमित रूप से हवन-अनुष्ठान भी किया करते थे. कुंड में लकड़ियां आदि जलाने के अवशेष भी बरामद हुए हैं.
जांच के लिए भेजे जा रहे सैंपल
खुदाई के दौरान मिल रही सामग्रियों के सैंपल्स को जांच के लिए भेजा गया है. माना जा रहा है कि इस हवन कुंड की मदद से कई अन्य राजों का भी खुलासा होगा और इस सभ्यता के प्रचलनों को जानने में बहुत की जरूरी जानकारी मुहैया होगी. पुरातत्व विभाग के उपनिदेशक डॉ. बुनानी भट्टाचार्य ने कहा कि, कुनाल में हवन कुंड मिलने से ये पता चलेगा कि धार्मिक प्रचलन यहां पर किस प्रकार का था.
अन्य कलाओं में निपुण थे लोग
खुदाई के दौरान मिले बाकी अवशेषों से ये पता चल रहा है कि प्री हड़प्पन व हड़प्पा काल के लोग हथियार बनाने, भट्ठियों का निर्माण करके व्यापार के लिए मनके, मिट्टी के बर्तन, सोने व चांदी के जेवरात तथा हाथी दांत से चूड़ियां बनाने की कला में निपुण थे.
Haryana News: औद्योगिक क्रांति के लिए हरियाणा है देश का भविष्य:दुष्यंत चौटाला