Haryana: हरियाणा के रोहतक में तीन स्टेशनों पर रोहतक-हांसी ट्रेन का ठहराव होगा. ये तीनों स्टेशन बहु अकबरपुर, बहलंबा और खरकड़ा हैं. इसे लेकर रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है. इससे इन तीनों जगहों के यात्रियों को सहुलियत होगी.
बता दें कि 16 फरवरी को प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोहतक-हांसी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई लाइन का उद्घाटन किया था.
भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने हांसी-महम-रोहतक नई रेल गाड़ी के गांव बहु अकबरपुर, बहलंबा और खरकड़ा में ठहराव की मांग की थी. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को इस बारे में मांग पत्र भी दिया था.
रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद सांसद शर्मा ने कहा कि अब बहादुरगढ़ से आसौदा मेट्रो विस्तार का कार्य भी गति पकड़ेगा. इसके बाद सांपला तक विस्तार करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पीएम को चिट्ठी लिखी गई है. जल्द ही लोगों को इसकी सौगात मिलेगी.