हरियाणा के यमुनानगर जिले में जहरीली शराब पीने से दो दिन में छह लोगों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
यमुनानगर के एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि बुधवार दोपहर अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर छह हो गया है. इससे पहले मंगलवार को भी पांच लोगों की मौत हुई थी.
खबर है कि पुलिस इस जांच में जुटी है कि मृतकों ने शराब कहां से ली?
इसके अलावा दो अन्य लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है.
Mahadev App:महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने 32 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा