Haryana news: हरियाणा के झज्जर समेत कई इलाों में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति है. बारिश के कारण झज्जर शहर के कई हिस्सों में सोमवार देर रात से सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. इस बीच शहर की बत्ती गुल होने से हर तरफ अंधेरा छा गया. वाहनों को हेडलाइट जलानी पड़ी. इससे किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. मंडियों से बाहर रखे धान भीग गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार 29 नवंबर को फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वती क्षेत्रों पर सक्रिय होगा। इससे 29-30 नवंबर और एक दिसंबर के दौरान फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा जिसकी वजह हल्की से बारिश, बूंदाबांदी और तेज गति से हवाएं चलने और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है
Kerala: ब्वॉयफ्रेंड से बेटी का कराती थी यौन उत्पीड़न, आरोपी मां को 40 साल की जेल