हरियाणा के फरीदाबाद में चार्जिंग में लगे मोबाइल की बैटरी फटने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
बुधवार शाम सैलून की दुकान में हुए इस हादसे में युवक के बगल में बैठे दो कस्टमर्स के भी हल्के-फुल्के झुलसने का समाचार है.
घायल हुए दुकानदार पुष्पेंद्र ने बताया कि जब उसने फोन को चार्जिंग पर लगाया हुआ था तो कुछ देर बाद ही मोबाइल में गैस निकलने जैसी आवाज आई और फिर मोबाइल में जोरदार धमाका हुआ.
इस धमाके के बाद ही दुकानदार पुष्पेंद्र के कपड़ों में आग लग गई. फिलहाल फरीदाबाद के सिविल अस्पताल से युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.
दुकानदार ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले ही सेकेंड हैंड फोन खरीदा था.
Maratha Reservation Protest: हिंसक हुआ 'मराठा आरक्षण' आंदोलन, CM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक