Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में सवारियों से भरी रोडवेज की बस अचानक धू-धू कर जलने लगी. बस में उस वक्त 40 यात्री सवार थे. गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर आ गए. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी. बस पूरी तरह जल गई है. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई.
वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी कि लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थी. चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया था.
बीच सड़क पर बस में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह था.
Haryana: CET परीक्षा के दौरान हरियाणा में स्कूल बंद और लागू रहेगी धारा 144...कैंडिडेट्स को फ्री सफर