Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने 21 दिसंबर को गुरुग्राम में औचक निरीक्षण (Surprise inspection) किया. इस दौरान सीएम खट्टर ने अगले तीन दिनों के अन्दर सफाई कर्मचारियों के लंबित वेतन को जारी करने के निर्देश दिये और साथ में अगले एक सप्ताह में शहर की सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार करने को कहा है.
आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने नगर निगम आयुक्त को सफाई कर्मचारियों को बोनस देने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में गंदगी देख एक्शन में आए CM खट्टर, अफसरों की सैलरी काटने का आदेश
इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के बेहतर उपकरणों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने राज्य के सीएसआर फंड से 1 करोड़ रुपये आवंटित किए.