Haryana news: हरियाणा में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने गन्ने का मूल्य 14 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 372 से अब 386 रुपए करने की घोषणा की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अगले साल के लिए भी गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. अगले साल के लिए गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल होगा. हरियाणा सरकार ने बताया कि अगले साल जिन दिनों गन्ने का मूल्य घोषित किया जाता है, उन दिनों संभवत: आचार संहिता लगी होगी. इसलिए अगले साल के मूल्य अभी जारी किए गए हैं.
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने पिछले 9 महीने में दूसरी बार गन्ने का मूल्य बढ़ाया है