Haryana: हरियाणा के सोनीपत में बुधवार सुबह एक कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना गांव कथूरा के जलघर के पास की है. मृतक की पहचान गांव कहैल्पा निवासी बलबीर के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि गांव कथूरा में जलघर के पास सुबह एक जली हुई कार मिली थी. इसके बाद गांव वालों ने कार के अंदर कंकाल मिलने की जानकारी पुलिस को दी. कंकाल गाड़ी की आगे वाली सीट के बीच में था, इसलिए हत्या की आशंका है.
पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है. ये हादसा था या फिर कोई साजिश, इसकी भी जांच की जा रही है. बताया गया कि बलवीर समाजसेवी था और रोहतक में अस्पताल के सामने‘रोटी बैंक’ का संचालन करता था.