Haryana: बीजेपी ने हरियाणा के 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अंबाला से श्रीमती बंतो कटारिया को टिकट दिया है जबकि सिरसा से अशोक तंवर चुनाव लड़ेंगे. करनाल से पू्र्व सीएम मनोहरलाल खट्टर चुनाव मैदान में हैं जबकि भिवानी महेन्द्रगढ़ से चौधरी धरमबीर सिंह चुनाव मैदान में हैं. गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं जबकि फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर को टिकट दिया गया है.
करनाल लोकसभा सीट बीजेपी के लिए काफी सेफ माना जाता है यहां से मनोहर लाल खट्टर को उम्मीदवार बनाया गया है वो करनाल के ही एक विधानसभा सीट से विधायक थे जिससे उन्होने इस्तीफा दे दिया है.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर जैसे कई केन्द्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इन्हें एक बार फिर अपनी पुरानी सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में इन केन्द्रीय मंत्रियों के नाम शामिल