हरियाणा के करनाल में गुरुवार को भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राज्य के सीएम मनोहर लाला खट्टर भी मौजूद रहे. सीएम खट्टर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'कल ही 58वां स्थापना दिवस था और अभी 26 अक्टूबर को हमारी सरकार के 9 साल पूरे हुए'. उन्होंने मंच से गृहमंत्री अमित शाह के लिए कई बड़ी बातें कहीं, सीएम बोले कि 'पार्टी अध्यक्ष का दायित्व हो या फिर गृह मंत्री रहते हुए धारा 370,35 A को हटाना केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने हर जगह आपने ऐतिहासिक फ़ैसले लिए'.
खट्टर बोले कि 'हमने योजनाओं को तकनीक के साथ जोड़कर पात्र लाभार्थियों को उनका लाभ पहुंचाया. हरियाणा एक और हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हमने केवल अंतिम का उदय के सिंद्धात पर सरकार चलाई".
ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में बोले अमित शाह, 'राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस ने वर्षों तक रोका'
इसके अलावा खट्टर ने कहा कि पहले की सरकार जनता को लूटती भी थी और कूटती भी थी, लेकिन प्रदेश के सभी प्रदेशवासियों को हमने परिवार का हिस्सा मान कर काम किया.