Haryana: हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में गृहमंत्री अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ पूजा अर्चना की. उन्होने मंत्रोचार के साथ चांदी के घोड़े भी चढ़ाए.
मां भद्रकाली के आशीर्वाद का काफी महत्व माना जाता है. महाभारत युद्ध से पूर्व पांडवों ने भगवान श्री कृष्ण के साथ यहां पूजा की थी. वर्तमान में भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने यहां तीन राज्यों में हुई जीत के बाद विशेष पूजा के साथ चांदी घोड़े अर्पित किए. शक्तिपीठ के अध्यक्ष ने गृहमंत्री शाह और उनकी पत्नी को माता की शक्ति त्रिशूल, लाल शक्ति चुनरी, चांदी का मुकुट और पुष्प माला आशीर्वाद के तौर पर दिया. पीठाध्यक्ष ने गृहमंत्री के घर में पूजा के लिए उन्हें मां भद्रकाली जी का सिद्ध अष्टधातु अष्टभुजा स्वरूप भी प्रदान किया
Haryana News: गुरुग्राम के सफाई कर्मियों को दिए जाएंगे एक करोड़ रुपए के उपकरण: सीएम खट्टर