कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा ने राज्य सरकार पर हमला किया है. उनका कहना है कि हरियाणा में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और क्राइम में नंबर वन है. जिससे लोगों का सरकार के ऊपर से विश्वास हिल गया है. इसको देखते हुए कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला रही है. उन्होने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा में उन्नति और समृद्धि थी लेकिन अब अपराध का बोलबाला है. उन्होने कहा कि अब खेल से लेकर रोजगार तक में राज्य फिसड्डी हो गया है. आशा वर्कर्स को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. व्यापारी वर्ग परेशान है और राज्य की जनता अब त्राहिमाम कर रही है.