Haryana: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोविड-19 पर कहा, "हमारा विभाग पूरी तरह चौकस है। हमने मॉक ड्रिलिंग भी की है, सारे उपकरण, सारी चीजें हमने चला कर देख ली है, हम पूरी तरह तैयार हैं"
आपको बता दें कि गुरुग्राम की 42 वर्षीय महिला के साथ 6 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद सूबे का हेल्थ डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है. इससे पहले विदेश से लौटी एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी, हालांकि इनमें ओमीक्रॉन वेरिएंट के नए सब वैरिएंट JN.1 की पुष्टि नहीं हो पाई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन सभी संदिग्ध सैंपलों को जांच के लिए भेजा है। इसके साथ ही विभाग जीनोम सीक्वेंसिंग कराने पर भी जोर दे रहा है.
Covid in India: देश में कोरोना से फिर गई एक मरीज की जान, 656 नए केस आए सामने