कोरोना को लेकर एक बार फिर हालात चिंताजनक होते नज़र आ रहे हैं. नए वेरिएंट से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं. कोरोना का जो नया वेरिएंट सामने आ रहा है, उसका नाम JN.1 है.
इस वेरिएंट ने पहले चीन और सिंगापुर में दस्तक दी. उसके बाद अमेरिका और अब जानकारी है कि नए स्ट्रेन के भारत में अबतक 21 मामले सामने आये हैं. जिसके बाद भारत सरकार की तरफ से हर राज्य को एडवाइजरी जारी कर दी गई है कि अपने अपने जिले में इस बात का ध्यान रखा जाए और ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जाएं.
ये भी पढ़ें: COVID के JN.1 वैरिएंट की दस्तक, नए स्ट्रेन के सामने आये 21 मामले
हरियाणा के करनाल के के सिविल सर्जन कृष्ण कुमार का कहना है कि हम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं ऐसा कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है. हमने अपने जिले में हर चिकित्सा केंद्र पर इसके बारे में बता दिया है. कोई भी खांसी, जुकाम, बुखार का मामला आ रहा है तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो पोर्टल है, उस पर हम अपडेट कर रहे हैं.