हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने राज्य की बागडोर अपने हाथ में लेते ही सबसे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) की तारीफों के पुल बांधे. सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि, 'मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं.'
बिना भेदभाव किया विकास- CM सैनी
सीएम सैनी ने कहा, 'पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल के दौरान बीते साढ़े नौ साल में गुड गवर्नेंस का उदाहरण पेश किया और हरियाणा प्रदेश के विकास को नयी दिशा दी है. मनोहर लाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए बिना किसी भेदभाव के प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है. मनोहर लाल ने अन्तोदय की भावना से कार्य करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया.'
'मनोहर लाल के प्रति बढ़ा विश्वास'
नायब सिंह सैनी बोले, 'हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी, बिना पर्ची-बिना खर्ची रोज़गार जैसी अनेकों पहल से आज जनता में मनोहर लाल के प्रति बहुत विश्वास है.'
ये भी पढ़ें: Nayab Singh Saini: हरियाणा में 'नायाब' सरकार को 'मनोहर' बहुमत, ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पारित