हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मध्य प्रदेश के गुना में हुए भीषण बस हादसे पर शोक जताया है. 28 दिसंबर सीएम खट्टर ने कहा कि 'उन्हें मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की'. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की.
बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना में हुए भीषण बस हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए. 32 सीटर बस में 35 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे. बताया जा रहा है कि बस के अंदर ज्वलनशील पदार्थ भी रखा हुआ था जिसमें आग लगने से बस बुरी तरह से जल गई.