चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मनोज सोनकर ने मंगलवार को आप के कुलदीप कुमार को हराकर मेयर पद पर जीत हासिल की.
इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनकर को बधाई दी. सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा और लिखा, "चंडीगढ़ के नए मेयर चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री मनोज सोनकर जी को बहुत-बहुत बधाई! आप चंडीगढ़ में विकास कार्यों को जारी रखते हुए शहरवासियों की प्रगति के लिए काम करते रहें।" मैं आपके सर्वोत्तम की कामना करता हूं."
ये भी पढ़ें: Haryana News: पानीपत में डॉगी ने बुजुर्ग महिला पर किया अटैक, घायल महिला अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने ये चुनाव जीत लिया है. मनोज सोनकर का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुलदीप कुमार से था. बीजेपी पिछले आठ वर्षों से मेयर पद पर काबिज है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस-आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन और बीजेपी के बीच था. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ हुए पहले मुकाबले में INDIA गठबंधन को हार मिली है.