हरियाणा के पंचकुला में एक फार्म कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस दिवाली पर शानदार तोहफा देने का फैसला किया है. कंपनी के मालिक ने तोहफे को रूप में कार दी है. कंपनी के डायरेक्टर एमके भाटिया अपने कर्मचारियों को सेलिब्रिटी कहते हैं. उन्होंने 12 स्टार कलाकारों को कार गिफ्ट की है.
खास बता यह है कि कार गिफ्ट पाने वालों में एक ऑफिस बॉय भी शामली है. फार्मास्युटिकल कंपनी मिट्स हेल्थकेयर आने वाले समय में 38 और कर्मचारियों को कारें तोहफे के रूप में देने की योजना बना रही है.