Divya Pahuja: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के टोहाना में एक नहर में बरामद किया गया है गुरुग्राम पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि 10 दिनों से गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की 6 टीमें शव को ढूंढने में लगी थी. शव की पहचान पीठ पर मौजूद टैटू से दिव्या की बहन नैना ने की है. हत्याकांड के बाद गिरफ्तार आरोपी बलराज से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस को लाश बरामद करने में कामयाबी मिली है. बलराज ने ही पुलिस को टोहाना नदी में लाश फेंकने की बात कबूली थी
हरियाणा के साथ साथ पंजाब पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार लाश की तलाश में लगी थी. इसके लिए पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में खोजबीन कर रही थी. टोहना नहर पंजाब के भाखड़ा से निकलती है. पुलिस शव का डीएनए टेस्ट करा सकती है.
बलराज गिल और रवि ने पुलिस को बताया कि वो दोनों चंडीगढ़ से ट्रेन से हावड़ा स्टेशन पहुंचे जहां से वो अलग-अलग हुए. बलराज ने खुलासा किया को वो विदेश भागने की जुगत में था जिसके लिए वो कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा. हालांकि ही लुक आउट नोटिस जारी होने की वजह से पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया.
बलराज गिल के मुताबिक, "रवि और वो कार से दिव्या के शव को लेकर ग्रुरुग्राम से निकले और दिल्ली के रास्ते पटियाला पहुंचे." बताया गया कि उन दोनों ने मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को पटियाला से सात किलोमीटर दूर पुलिस चेक पोस्ट के पीछे भाखड़ा नहर में फेंका जिसके बाद वो दोनों उदयपुर निकल गए.
दो जनवरी की शाम पांच बजे होटल सिटी प्वाइंट में अभिजीत ने दिव्या की गोली मारकर हत्या की थी. हत्या के बाद अभिजीत ने बलराज गिल और रवि बांगा को बुलाया था.
Divya Pahuja Murder: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्या मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी बलराज ने उगले राज