Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ मेयर चुनाव में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है जिसपर सोमवार को सुनवाई होगी. इस बीच आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. इनमें दो महिला पार्षद शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी की दो महिला पार्षद समेत तीन पार्षद शुक्रवार रात से शहर से बाहर हैं और बीजेपी के नेताओं के संपर्क में हैं. उनका फोन भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है.
दरअसल 30 जनवरी को हुए चुनाव में 16 वोट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर को पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने विजयी घोषित किया था. इस दौरान 8 पार्षदों के वोट को अवैध करार दिया गया. इस फैसले को चुनौती देते हुए और वोटों की काउंटिंग में कथित धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था और इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ था.
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ महापौर चुनाव में सामने आए वीडियो पर भड़के CJI, लिया ये फैसला