Hema Malini : उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर किए गए अभद्र टिप्पणी को हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को समन जारी किया है और पूछताछ के लिए सुरजेवाला को 9 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित दफ्तर में बुलाया है. आयोग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह को भी उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है.
दरअसल रणदीप सुरजेवाला ने 1 अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जनसभा के दौरान हेमामालिनी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होने कहा कि हम विधायक क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज उठा सके. क्या कोई हेमामालिनी...... इसपर हरियाणा महिला आयोग ने समन भेजकर सवाल-जवाब के लिए बुलाया है
दरअसल बीजेपी IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है.
इस वीडियो में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला लोगों से कहते हुए दिख रहे हैं, कि आप “MLA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें, हमारी बात मनवायें, इसीलिए बनाते होंगे...कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, जो **** के लिए बनाते हैं?” इस वीडियो के कैप्शन में बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, महिलाओं को ****की चीज़ कौन समझता है?, ये सबसे घृणित वर्णन है...कुछ दिन पहले ही सुरजेवाला के सहयोगी एक अन्य भाजपा महिला नेता का **** पूछ रहे थे, और अब यह." हालांकि, editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Randeep Surjewala Remark: 'कोई हेमा मालिनी तो है नहीं जो...', अब रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल