हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के चलते अब हरियाणा के पानीपत से हादसे की खबर आई है. पानीपत के गांव सिवाह के पास नहर में कार गिर गई. कार में सवार दो निजी कंपनियों के प्रबंधक भाइयों ने कार का पीछे का शीशा तोड़कर बाहर निकलकर जान बचाई. हालांकि छोटे भाई को तैरना नहीं आता था. बड़े ने उसको कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा जीरो विजिबिलिटी नहर किनारे रिफलेक्टर, रेलिंग और कोई सूचकांक न होने के कारण हुआ है.
ये भी पढ़ें: Punjab: बेअदबी के शक में फगवाड़ा के गुरुद्वारे में युवक की हत्या, निंहग ने वीडियो शेयर कर ली जिम्मेदारी
मॉडल टाउन निवासी अभिषेक शर्मा ने बताया कि वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. वो पुलिस लाइन के पास देवगिरी कंपनी में बतौर क्वालिटी मैनेजर कार्यरत है.उसका छोटा भाई हैंड फेब कंपनी में प्रबंधक है. वो दोनों भाई साथ ही रहते हैं और एक साथ कार में ड्यूटी पर जाते हैं. वो मंगलवार सुबह रिफाइनरी बाइपास से होते हुए रोहतक बाईपास से अपनी अपनी कंपनी में जा रहे थे.