SKM: चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कई फैसले लिये गए हैं. इसमें 23 मार्च को देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज का पुतला फूंकने का फैसला भी लिया गया है.
किसान मोर्चा ने 26 फरवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च होगा वहीं 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत करने का फैसला भी लिया गया है.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता रजेवाल ने कहा कि जो पंजाब-हरियाणा सीमा पर एक नौजवान शहीद हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं. उन्होने मृतक किसान के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग भी की. हरियाणा पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए उन्होने कहा कि कई ट्रैक्टर तोड़े गए उन्होने इसके लिए हरियाणा के सीएम खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज से इस्तीफे की मांग भी की. उन्होने कहा कि 26 से 29 को WTO की बैठक का विरोध भी किया जाएगा
Haryana: हरियाणा में चढूनी गुट ने दो घंटे किया सड़क जाम, जानिए हालात