Ashok Tanwar: लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल हरियाणा में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन की कमान संभाल रहे अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. तंवर ने अपना इस्तीफा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तंवर टिकट बंटवारे को लेकर नाखुश थे.
बता दें अशोक तंवर ने पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद तंवर ने TMC ज्वाइन की थी. अशोक तंवर राहुल गांधी के करीबी माने जाते थें. कांग्रेस से इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपने नए मोर्चे के साथ विधान सभा चुनाव में हिस्सा लेंगे, लेकिन बाद में अप्रैल 2022 में उन्होंने आप आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. आप ज्वाइन करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए तंवर को हरियाणा में चुनाव कैंपेन का अध्यक्ष बनाया था.