हरियाणा (Haryana)के पंचकूला (Panchkula) में नदी के तेज बहाव में एक गाड़ी के फंसने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी की तेज बहाव में कार सवार दो महिलाएं फंस गई हैं. दरअसल संगीता बजाज नाम की महिला अपनी मां (mother-daughter) के साथ नदी के पास माथा टेकने गई थीं. कार उन्होने रोकी ही थी कि अचानक नदी में तेज बहाव आया और कार बह गई. कार सवार दोनों महिलाओं को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और रस्सी का सहारा लिया. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाओं को बचा लिया गया है उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति ने 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से किया सम्मानित
वहीं दूसरी और घग्गर नदी की तेज बहाव में एक गाड़ी फंसने से लोगों ने जान बचाने के लिए रस्सी का सहारा लिया और एक के बाद रस्सी के सहारे नदी को पार करते हुए बाहर निकले. ये लोग मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. गाड़ी को क्रेन के सहारे निकाला गया है. से लोगों के जान पर आ बनी. लोगों ने खुद को बचाने के लिए रस्सी का सहारा लिया.