हरियाणा के फतेहाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 30 साल की एक महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. घटना में पीड़िता की मौत हो गई.
30 साल की एक महिला को चलती ट्रेन से फेंका
ये भी देखें : 100 रुपये पेटीएम के चक्कर में 4 करोड़ की ज्वैलरी लूटने वाले दबोचे गए
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला अपने 9 साल के बेटे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. घटना तब हुई जब महिला को अकेले यात्रा करते देख एक आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की.
ये पूरा वाकया पीड़िता के बेटे के सामने हुआ. जिसमें बच्चे ने पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पहले मेरी मां को ट्रेन से धक्का दिया और फिर खुद भी ट्रेन से कूद गया. पुलिस के साथ महिला के परिवार वाले भी देर रात तक रेलवे ट्रैक पर शव की तलाश करते रहे लेकिन अंधेरे और लंबी झाड़ियों की वजह से शव नहीं मिल पाया. इसके बाद महिला का शव अगली सुबह बरामद हुआ.
बाद में पुलिस ने आरोपी की पहचान 27 वर्षीय संदीप के तौर पर की. आरोपी भी ट्रेन से कूदने की वजह से घायल हो गया. बता दें कि महिला पिछले कुछ दिनों से रोहतक में रह रही थी और गुरुवार रात करीब 145 किलोमीटर दूर टोहाना लौटने के लिए ट्रेन पकड़ी थी.