Haryana: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सूरजमुखी के बीज के MSP यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर मंगलवार से शुरू हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
बुधवार सुबह से ही किसान सड़कों पर उतरना शुरू हो गए हैं और शाहबाद में ही पांच अलग-अलग जगहों पर जाम लगा दिया, जिसके चलते किसानों पर पुलिस को कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
उधर, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने किसानों के समर्थन में सरकार से सवाल किया कि मोदी जी ने कहा था कि MSP कानून लाएंगे, तो कहां है? न तो एमएसपी कानून है और न ही किसान को एमएसपी के तहत दाम मिल रहे हैं.
वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने भी ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा कि किसान सिर्फ़ अपनी फसल का सही दाम माग रहे थे, लेकिन बदले में मिली लाठियां और गिरफ्तारियां, हम सभी पहलवान किसानों के साथ खड़े हैं.
इससे पहले मंगलवार दोपहर को भी बड़ी संख्या में किसानों ने कुरुक्षेत्र के शाहबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. किसान मांग कर रहे हैं कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सूरजमुखी बीज की खरीद करें. पुलिस ने तीन किसान नेताओं और उनके कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया.
बीकेयू के प्रमुख गुरनाम सिंह चारुनी के आह्वान पर किसानों ने शाहबाद के पास दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. हिरासत में लिए गए नेताओं में चारुनी शामिल हैं.
प्रदर्शनकारी किसानों ने दावा किया कि सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी बीज नहीं खरीद रही है, और इसके चलते उन्हें अपनी उपज निजी खरीदारों को 6,400 रुपये एमएसपी के मुकाबले लगभग 4,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
चारूनी ने कहा कि सरकार को सूरजमुखी बीजों की खरीद 6,400 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करनी चाहिए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने सरकार को सोमवार तक का समय दिया था, लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया.