इजरायल-फिलीस्तीन के बीच युद्ध जारी है.भारत भी इस युद्ध पर नज़र बनाए हुए है. इसी बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को कहा कि 'भारत सरकार इजरायल-हमास युद्ध का अंतरराष्ट्रीय तेल बाज़ार पर पड़ने वाले असर पर गंभीरता से नज़र बनाए हुई है और भारत परिपक्वता से इस संकट से निपटेगा'.
ये भी पढ़ें: Hamas-Israel War: गाजा पट्टी में बिजली-पानी और भोजन की सप्लाई बंद, हमास पर इजराइल की बड़ी घेराबंदी
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 5% महंगी होकर 89 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई. वहीं दूसरी तरफ नेचुरल गैस के भी महंगा होने की आशंका जताई जा रही है. इसको लेकर भारतीय उद्योग जगत में भी चिंता का माहौल है.
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने माना कि 'हालात गंभीर हैं, भारत सरकार घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रही है'. केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भारत इस संकट को परिपक्वता के साथ संभाल लेगा. जहां तक ऊर्जा क्षेत्र का सवाल है, जहां युद्ध हो रहा है, वह कई मायनों में वैश्विक ऊर्जा का केंद्र है. हम बहुत ध्यान से हालात पर नज़र रखेंगे. हम इसके जरिए अपना रास्ता तलाशेंगे."