Haj without Mehram: ग़ैर मेहरम यानी बिना पुरुष साथी के महिलाओं को हज की अनुमति के साथ ही एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस साल कम से कम 4,314 भारतीय महिलाओं ने बिना मेहरम के हज करने के लिए आवेदन किया है. अल्पसंख्यक मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है.
ग़ौरतलब है कि हाल ही में सऊदी अरब ने हज के नियमों में बदलाव करते हुए महिलाओं को ग़ैर मेहरम के साथ हज पर जाने की अनुमति दी है. बता दें कि बेटे, पिता और पति के साथ सगे भाई को इस्लाम में किसी महिला के लिए मेहरम माना गया है.