H-1B Visa :अमेरिका में काम करने की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल अमेरिका के H-1B वीजा के रजिस्ट्रेशन जल्द ही बंद होने वाले हैं. अमेरिकी सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेस ने एक बयान में कहा है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए H-1B वीजा के रजिस्ट्रेशन 22 मार्च दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार 9: 30 बजे) तक बंद हो जाएंगे. बता दें अमेरिका में काम करने वाले विदेशी नागरिकों को H-1B वीजा की जरुरत पड़ती है.
H-1B वीजा के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको myUSCIS अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा. आवेदन और उसकी फीस भी इसके जरिए ही भरी जाएगी.
H-1B वीजा के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको वैलिड पासपोर्ट डिटेल और वैलिड ट्रैवल डॉक्यूमेंट की जानकारी देनी होगी. किस भी दस्तावेज में कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.
H-1B वीजा के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अब 215 डॉलर की फीस जमा करनी होगी.