Gyanvapi Survey: दोनों तहखाने खुले, ज्ञानवापी सर्वे में अब तक क्या कुछ हुआ?

Updated : Aug 06, 2023 12:46
|
Editorji News Desk

Gyanvapi Survey: इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद रविवार को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तीसरे दिन का सर्वे (Survey) जारी है. इसके मद्देनज़र मस्जिद परिसर के बाहर कड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया है.

वकीलों का कहना है कि एएसआई की टीम ने साइंटिफिक सर्वे का पहला स्टेज पूरा कर लिया और अब दूसरे स्टेज का सर्वे होगा.

दोनों तहखाने खुले
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया कि परिसर में दो तहखाने हैं दोनों को खोला गया और उस एरिया में सर्वे चल रहा है. मुस्लिम पक्ष ने तहखाने की चाबी सर्वे टीम को सौंप दी थी.


उन्होंने कहा, “दूसरे दिन के सर्वे में तहखानों को साफ करके एग्जॉस्ट लगाए जा रहे हैं.  पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया. पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई. सर्वे में डीजीपीएस मशीन का इस्तेमाल किया गया आगे आने वाले समय ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का इस्तेमाल किया जाएगा.”


विष्णु शंकर जैन ने कहा कि यह एक लंबी और वैज्ञानिक कार्रवाई है जिसमें समय लगेगा.


हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार एएसआई यह सर्वे बिना किसी तरह की खुदाई या ड्रिलिंग के कर रही है.


अदालत ने कहा था कि इस दौरान मस्जिद के ढांचे से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती और न ही किसी तरह की खुदाई या ड्रिलिंग हो सकती है. कोर्ट ने यह भी कहा था कि मस्जिद परिसर में मौजूद हिंदू प्रतीकों से भी किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.


साल 2021 में पांच महिलाओं ने वाराणसी की एक सिविल अदालत में याचिका दायर कर मस्जिद के साथ स्थित शृंगार गौरी, गणेश, हनुमान और नंदी की नियमित पूजा और दर्शन के लिए अनुमति मांगी थी. जिसके बाद से मस्जिद परिसर में सर्वे की प्रक्रिया शुरू हुई.


मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का विरोध किया था और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतिम फ़ैसले में मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज करते हुए मस्जिद परिसर में सर्वे को मंजूरी दे दी थी.

 

Gyanvapi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?