Gyanvapi mosque: ज्ञानवापी मसले पर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अब सर्वे को चुनौती दी है. मुस्लिम पक्ष के वकील ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ से सर्वे को रोकने की मांग की. इसके अलावा उन्होने तत्काल सुनवाई के लिए ईमेल भी भेजा है जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा है कि वो विचार करके जल्द आदेश देंगे.
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे के लिए एएसआई को मंजूरी दी साथ ही सर्वे को चुनौती देनेवाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया था जिसके खिलाफ कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मस्जिद कमेटी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में मामले का जिक्र करते हुए कहा कि एएसआई को सर्वे की इजाजत न दी जाए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर गौर करेगा.
आपको बता दें कि एएसआई का सर्वे शुक्रवार से शुरू होनेवाला है. इससे पहले हिंदू पक्षकारों में एक ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दी है. इसमें कहा गया है कि अगर मुस्लिम पक्ष एएसआई को मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण की अनुमति देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करता है तो कोई भी आदेश पारित करने से पहले उसका पक्ष सुना जाए
Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी में होगा ASI का सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी मंजूरी