Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण को जारी रखने का आदेश देने वाले सिविल जज रवि कुमार दिवाकर (Ravi Kumar Diwakar) ने अपनी और परिवार की सुरक्षा की चिंता जताई है.
अपने आदेश में जज ने चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने कहा है कि उनके आसपास डर का माहौल बनाया जा रहा है और वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में हैं. उन्होंने कहा कि एक साधारण से कोर्ट कमीशन की कार्यवाही को असाधारण मामला बनाकर भय का माहौल पैदा कर दिया गया है. अब मुझे भी अपने परिवार की चिंता होती है.
दिवाकर ने कहा कि डर इतना है कि मेरा परिवार हमेशा मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है और मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता हूं. मेरी पत्नी हमेशा मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती हैं.
अदालत ने कहा कि कोर्ट कमिश्नर 17 मई को अपनी रिपोर्ट सौंपे. मिली जानकारी के अनुसार अदालत ने सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे के आदेश दिए हैं. अदालत ने कहा है कि 17 मई तक राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सर्वे पूरा कराया जाए.
अदालत ने कहा है कि सर्वे की कार्रवाई के दौरान अगर तीन में से कोई एक कोर्ट कमिश्रर एबसेंट भी रहेगा तब भी कार्रवाई होगी. आदेश में ये भी कहा गया है कि यदि किसी कमरे के ताले की चाबी न मिले तो उसका ताला तोड़कर भी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Taj Mahal Controversy: याचिका के दावों को ASI ने नकारा, कमरों में मूर्तियां होने से भी इनकार