मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद के कुछ स्कूलों को सोमवार को धमकी भरे ईमेल भेजे गए. खबर है कि अहमदाबाद के 6-7 स्कूलों को ये धमकी मिली है. रूसी हैंडलर द्वारा ही ये मेल भेजे जाने की बात कही जा रही है. ये ईमेल मिलते ही पुलिस चौंकन्नी हो गई और तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
हालांकि, अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली है. बता दें कि गुजरात में मंगलवार को सभी सीटों पर मतदान होना है और ऐसे में ये ईमेल ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इससे पहले दिल्ली स्कूलों को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे. बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में धमकी भरे ईमेल रूस से ही भेजे जाने की बात सामने आई थी.
West Bengal: हुगली के पांडुआ में धमाका, एक की मौत, कई घायल