Gujarat Natural Library: शिक्षा से समाज की तकदीर बदली जा सकती है. इसी दिशा में गुजरात के एक व्यक्ति ने काम करते हुए नवसारी जिला में करीब 4 बीघा जमीन पर नेचुरल लाइब्रेरी (Natural Library) बनवा दिया. दरअसल, देशभर में इन दिनों छुट्टी का माहौल है. बच्चे तरह-तरह से अपने परिवार वालों के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में गुजरात के नवसारी जिले के देवधा गांव के एक पढ़े-लिखे युवक ने एक अनोखी मुहिम शुरू की है.
बच्चों के लिए तरह तरह की किताबें
डॉ. जय वाशी ने अपनी 4 बीघा जमीन में नेचुरल लाइब्रेरी बनवाया है जहां गांव और आसपास के बच्चे मैदान में पढ़ रहे हैं. बच्चों के लिए तरह तरह की किताबें रखी गई हैं. लड़के और लड़कियां दोनों की जिज्ञासा इन किताबों में दिख रही है.