रविवार को गुजरात में भूकंप (Earthquake in Gujarat) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. स्थानीय जानकारी के मुताबिक भूकंप दोपहर 3.21 बजे आया. वहीं भूकंप का केंद्र राजकोट के लगभग 270 किलोमीटर उत्तर उत्तर पश्चिम (NNW) में था. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भूकंप की खबरें सामने आ रही हैं. बीते बुधवार यानी 22 फरवरी को भी धरती कांपी थी. जब दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भूकंप झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप का केंद्र नेपाल था.
यहां भी क्लिक करें: Vande Bharat Express: बेंगलुरु में 'वंदे भारत एक्सप्रेस' पर पथराव, खिड़कियों के शीशे चटके, देखें तस्वीरें