गुजरात के पोरबंदर में पुरस्कार को लेकर हुए विवाद के बाद एक ‘गरबा’ समारोह के आयोजकों ने कथित तौर पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक रुतु राबा ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब दो बजे पोरबंदर में कृष्णा पार्क सोसाइटी के पास पीड़ित सरमन ओडेदारा पर सात लोगों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Indian Economy: 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, ये देश रह जायेंगे पीछे
राबा ने कहा, ‘ओडेदारा की हत्या में शामिल सभी सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.’ आरोपियों में राजा कुचड़िया, राजू केसवाला, रामदे बोखिरिया, प्रतीक गोरानिया और उनके तीन साथी शामिल हैं.