EPF Interest: Employees Provident Fund पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर सरकार ने करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को बड़ा झटका दिया है. 2021-22 के लिए अब 8.1 % ब्याज मिलेगा. जो पिछले 40 सालों में सबसे कम है. 2020-21 में ये ब्याज दर 8.5% थी जिसे घटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें| Credit Card के कर्ज से हैं परेशान...इस ख़बर में छिपा है समाधान
आइए जानते हैं कि मोदी राज में EPF पर कब कितनी ब्याज दर थी-
इस फैसला का लगभग 5 करोड़ कर्मचारियों पर असर पड़ेगा.