Strict Instructions to TV channels: भरतीय टीवी (TV Channels) चैनलों को सरकार ने यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) और जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) की कवरेज को लेकर सख्त हिदायत दी है. चैनलों को झूठे दावे और निंदनीय सुर्खियों के इस्तेमाल से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध और दिल्ली दंगों (Delhi Roits) की कवरेज पर कुछ टीवी डीबेट में उत्तेजक और अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि सरकार ने साफ तौर पर ‘परमाणु पुतिन’ और ‘अली, बली और खलबली’ जैसे शीर्षकों पर भी आपत्ति जताई. सरकार ने समाचार चैनलों को सख्त निर्देश जारी किया, जिसमें उनसे संबंधित कानूनों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम संहिता का पालन करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai: प्रियंका चतुर्वेदी का नवनीत राणा पर हमला, कहा- ढोंगी हनुमान भक्तों से दिक्कत
सरकार ने यह भी कहा कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली में हुई घटनाओं पर टेलीविजन चैनलों पर कुछ डिबेट 'असंसदीय, उकसावे वाली और सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा में थीं.' गौरतलब है कि पिछले हफ्ते उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि सरकार टेलीविजन चैनलों के अपने कॉन्टेंट का प्रसारण करने के तरीकों पर गंभीर चिंता प्रकट करती है.
गाइडलाइन में कहा गया है कि टेलीविजन चैनलों को केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (नियमन) कानून 1995 की धाराओं और इसके तहत आने वाले नियमों का उल्लंघन करने वाली किसी भी सामग्री के प्रसारण को तत्काल रोकने की सख्त हिदायत दी जाती है. दिल्ली दंगों पर मंत्रालय ने एक समाचार चैनल पर तलवार लहराते हुए खास समुदाय के शख्स की वीडियो क्लिप बार-बार प्रसारित करने पर आपत्ति जताई और एक दूसरे समाचार चैनल के दावे पर भी एतराज जताया कि धार्मिक जुलूस को निशाना बनाकर की गई हिंसा पूर्व-नियोजित थी.