Online Betting Apps : रविवार को केंद्र सरकार ने विवादित ऑनलाइन बेटिंग ऐप महादेव बुकिंग ऑनलाइन (Mahadev Booking Online) सहित कुल 22 अवैध बेटिंग ऐप्स को बैन करने का आदेश जारी (Order issued to ban betting apps) कर दिया है. सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 'इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव सट्टेबाजी ऐप समेत 21 अन्य ऐप्स और वेबसाइटों के संचालन को अवरुद्ध करने का आदेश जारी किया.
सरकार का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कहने पर इन ऐप्स को बैन करने का अनुरोध किया गया था.सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के सरगनाओं पर छापे के बाद हुई, जिसमें ऐप के गैरकानूनी संचालन का खुलासा हुआ.
बता दें इसी साल सितंबर माह में ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी 417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी. उस समय एजेंसी ने आरोप लगाया था कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की कंपनी दुबई से चलाई जा रही थी और हर महीने ऑनलाइन जुए से 450 करोड़ रुपये कमाए जा रहे थे.
इस मामले पर आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने की पूरी शक्ति थी. हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और राज्य सरकार द्वारा ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है, जबकि वे पिछले 1.5 वर्षों से इसकी जांच कर रहे हैं.’