Government Jobs: उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर के 1,097 पदों पर भर्ती निकली है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर से शुरू कर दिए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख तीन नवंबर निर्धारित की गई है. इसके लिए psc.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती से ग्रामीण निर्माण विभाग में जेई सिविल के 187, जेई इलेक्ट्रिकल के 9, जेई टेक्निकल के 5, सिंचाई विभाग में जेई सिविल के 75, जेई मैकेनिकल के 63, लघु सिंचाई विभाग में सिविल के 22, मैकेनिकल के 18, एग्रीकल्चर के छह, पंचायती राज विभाग में सिविल के 41, जल संस्थान में सिविल के 79 पद हैं.
जल निगम में सिविल के 50, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के 12, पीडब्ल्यूडी में सिविल के 210, टेक्निकल के 16, मैकेनिकल के दो, इलेक्ट्रिकल के 24, ऊर्जा विभाग में नौ, आवास विभाग में सिविल के 135, कृषि विभाग में इंजीनियरिंग शाखा के 37, शहरी विकास विभाग में सिविल के 32, उरेडा में 10, पिटकुल में पांच व यूजेवीएनएल में 50 पद भरे जाएंगे.
बता दें कि आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपये, एससी-एसटी को 82.30 रुपये और दिव्यांग को 22.30 रुपये शुल्क देना होगा. इसके लिए 14 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
भर्ती के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हल्द्वानी, खटीमा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर और उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
इससे पहले आयोग ने 25 नवंबर 2021 को 776 पदों पर जेई भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसकी परीक्षा पिछले साल सात से 10 मई के बीच हुई थी. रिजल्ट पिछले साल 31 अगस्त को जारी होने के बाद इस भर्ती को पेपर लीक के बाद रद्द कर दिया गया था. आयोग ने इन सभी 776 पदों को भी नई जेई भर्ती में शामिल कर लिया है.
आमतौर पर जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित ट्रेड या ब्रांच में इंजीनियरिंग डिप्लोमा मांगा जाता है. वहीं, आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.