Gorakhnath Mandir Attack: गोरखनाथ मंदिर(Gorakhnath Math) हमले की जांच में जुटे एंटी टेररिज्म स्कवैड (ATS) फुल एक्शन में है. आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi) के लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच में जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुर्तजा प्रतिबंधित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक (Zakir Naik) को फॉलो करता है. यूट्यूब पर उसको सुनता था. एसटीएफ, एटीएस और पुलिस की टीम ने लैपटॉप से उसके कुछ वीडियो जब्त भी किए हैं.
ये भी देखें । UP: गोरखनाथ मंदिर पर हमले के मायने क्या? हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को लगी नजर!
दूसरी तरफ ATS ने मुर्तजा के दो और आरोपियों को हिरासत में लिया है और 6 लोगों से पूछताछ कर रही है. जिन दो युवकों को हिरासत में लिया गया है उन पर आरोप है कि उन्होंने हमला करने वाले अहमद मुर्तजा को बाइक पर बिठा कर महराजगंज से गोरखनाथ मंदिर के पास छोड़ा था. बता दें कि कोर्ट ने हमले के आरोपी मुर्तजा की सात दिन की रिमांड ATS को सौंपी है. सोमवार पूरी रात ATS ने अज्ञात स्थान पर मुर्तजा से उसके आतंकी कनेक्शन के बारे में पूछताछ की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले से कुछ दिन पहले मुर्तजा समेत कुछ लोगों ने मंदिर में रेकी की थी.