आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को सूरत क्राइम ब्रांच (Surat Crime Branch) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इटालिया पर गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) के दौरान तब के गृहमंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) को ड्रग्स संघवी कहने का आरोप है. उनके इस बयान पर उस दौरान भी जमकर बवाल मचा था. बाद में इटालिया के खिलाफ उमरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी.
ये भी देखे: दिल्ली-NCR में मंगलवार से बदलेगा मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश का अनुमान
उधर गुजरात में इटालिया की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी अब बस एक ही मकदस है कि किस तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए. एक-एक करके सब को जेल में डालेंगे ये लोग. गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है.