Google and Alphabet CEO Sundar Pichai: गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण पुरस्कार (Padma Bhushan Award) से सम्मानित किया गया है. अमेरिका में भारत के राजदूत, तरणजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) ने सैन फ्रांसिस्को में सुंदर पिचाई को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण प्रदान किया. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में वर्ष 2022 के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. इस साल 25 जनवरी को पिचाई को पद्म भूषण देने का एलान किया गया था.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल का BJP-RSS पर वार, बोले- नहीं लगाते 'जय सिया राम' का नारा
इस मौके पर गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने कहा है कि वह हमेशा खुद को भारत से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं और जहां कहीं भी जाते हैं अपनी भारतीय पहचान को साथ लेकर जाते हैं. पिचाई ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा, जहां सीखने और ज्ञान प्राप्त करने की इच्छाशक्ति को महत्व देकर इसे संजोया गया.
यह भी पढ़ें: IndiGo की फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया, तकनीकी खराबी का मामला