Jobs in NVS: देशभर में नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है. दरअसल, नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) ने 321 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक पीजीटी और टीजीटी (PGT/TGT Teacher) सहित अन्य पदों को भरा जाएगा. इस नौकरी के लिए कैंडिडेट्स को एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा.
आवेदन की आखिरी तारीख
इस नौकरी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 जून है. बात करें एलिजिबिलिटी की तो कैंडिडेट्स के पास 12वीं/ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन/ बीएड की डिग्री भी होना जारूरी है. इसके साथ कैंडिडेट्स के पास अनुभवी होना भी अनिवर्य है.
कैंडिडेट्स को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी
बता दें कि यहां नौकरी पाने वालों को 34,125 रुपये से लेकर 35,750 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से सैलरी मिलेगी. खास बात यह है कि यहां नौकरियों के लिए कैंडिडेट्स को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी, लेकिन अच्छा काम करने वालों को बाद में रेगुलर भी किया जा सकता है.