गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर पंजाब पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की. सुबह 7 बजे से पंजाब के सभी जिलों में ये छापमारी की गई. पंजाब पुलिस का ये बड़ा ऑपरेशन करीबी गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए किया जा रहा है.
इस दौरान संदिग्ध लोगों को राउंडअप करने का आदेश भी जारी किया गया है. बता दें कि गोल्डी बराड़ के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज है और उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है और उसकी उम्र 28 वर्ष है. 2017 में बतौर स्टूडेंट गोल्डी बराड़ भारत से कनाडा गया था .
भारत में गोल्डी के खिलाफ हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. यूं तो सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की गुत्थी अभी नहीं सुलझ सकी है लेकिन माना जाता रहा है कि गोल्डी बराड़ इस हत्याकांड के शूटर के लगातार संपर्क में था.