टूरिस्टों के लिए सेफ कहे जानेवाले गोवा से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. पति के साथ यहां घूमने आई एक ब्रिटिश महिला से रेप की वारदात हुई. नॉर्थ गोवा में आरमबोल बीच के पास प्रसिद्ध 'स्वीट लेक' में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान 32 वर्षीय जोएल विंसेंट डिसूजा के तौर हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्थानीय नागरिक है, जिसने दो जून को समुद्र तट पर आराम कर रही ब्रिटिश महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि वारदात 2 जून की हैं, लेकिन महिला ने ब्रिटेन में अपनी फैमिली से बातचीत करने के बाद सोमवार को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद घंटेभर के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि गोवा में रेप की यह कोई पहली वारदात नहीं है, इससे पहले 12 मई को भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब भारत आए एक रूसी परिवार की 12 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ था. वहीं 2018 में भी गोवा में ब्रिटिश महिला से रेप का मामला सामने आया था.
ताजा ख़बरों के लिए क्लिक करें: