गोवा में टूरिस्ट्स (Tourist) की प्राइवेसी और सेफ्टी को ध्यान में रखकर सरकार ने नई एडवाइजरी (Goa govt in advisory) जारी कर दी है. ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर आपको हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
गोवा सरकार के मुताबिक खुले में शराब पीने (Consumption of alcohol in open area ban) पर पूरी तरह रोक है और ओपन प्लेस में खाना बनाने पर 50 हजार का जुर्माना देना होगा. वहीं किसी भी टूरिस्ट के साथ और उसकी अकेली फोटो बिना उसकी परमिशन के नहीं खींच सकेंगे. अगर ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई के साथ बड़ा जुर्माना भरना पड़ेगा.
यहां भी क्लिक करें: Rashtrapati Bhavan: मुगल गार्डन नाम का बदला गया, अब 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा